शहीद पार्क चौक मे हुआ योग शिविर का आयोजन
बलिया।। विश्व योग दिवस पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार इंडियन हेल्थ एंड स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में 21 जून को प्रातः 5 से 6:30 बजे तक विशाल योग शिविर का आयोजन शहीद पार्क, चौक में किया गया। जिसमें योग, पंचकर्म एंड प्राकृतिक चिकित्सक योग गुरु धनंजय योगाचार्य जी ने जनपद वासियों को विभिन्न प्रकार की योग की क्रियाओं से अवगत कराते हुए प्राणायाम, ध्यान, आसन का अभ्यास कराते हुए लोगों को योग के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर प्राण योगिनी डॉ दिवा सिंह ने कहा कि योग हमारे जीवन को सुखद बनाने का एक माध्यम है। योग आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ साथ शारीरिक ऊर्जा प्रदान करने में भी सक्षम है। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन सचिन सिंह तथा विशेष अतिथि के रूप में बीजेपी के जिला संयोजक अमित सिंह , क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर क्षेत्र के पप्पू पांडे , दीपक केसरी ,भरत सिंह ,प्रदीप जैन, अंशु सराओगी ,अमित अग्रहरी ,राजकुमार पवन प्रकाश राय ,आरिफ अंसारी, संजीत यादव, सुनील यादव, बृजेश पांडे आदि उपस्थित रहे।