अज्ञात युवती का मिला शव, जनेश्वर मिश्र सेतु के नीचे मिला है शव
बलिया।।थाना दुबहर क्षेत्र में जनेश्वर सेतु के नीचे गंगा के किनारे एक अज्ञात लड़की का शव पाया गया, जो कुत्तों द्वारा खींचकर किनारे लाया गया था। क्षेत्र के पास पड़ोस गांव से आदमी बुला बुला कर पहचान कराने का प्रयास स्थानीय पुलिस द्वारा किया गया लेकिन पहचान नहीं हो पायी है।
पुलिस ने शव अज्ञात को शव बैग में रखकर शव गृह अस्पताल बलिया भिजवा दिया है। पुलिस ने चौकीदार की लिखित तहरीर पर सूचना दर्ज की है। शव अज्ञात के पहचान व प्रचार-प्रसार हेतु अन्य अन्य ग्रुपों में भेज कर पहचान का प्रयास किया जा रहा है।