खाद्यान्न घोटाले का जिन्न फिर आया बाहर, एक कोटेदार को ईओडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने किया गिरफ्तार
बलिया।। खाद्यान्न घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आकर घोटालेबाजो के गले की फांस बनता जा रहा है। मंगलवार को इस घोटाले के आरोपी को ईओडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने सिकंदरपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
सूच्य हो कि करीब दो दशक पूर्व हुए खाद्यान्न घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू वाराणसी कर रही है। यह घोटाला सन 2002 से 2005 के मध्य किया गया था। इन वर्षो में सरकार ने श्रम के बदले खाद्यान्न देने की योजना लागू की थी।अधिकारियों व कर्मचारियों ने कूट रचना और फर्जी रिकार्ड के दम पर करोड़ों का खाद्यान्न गटक लिया था। जिसकी बाद में जांच कराई तो जिले के कई नामचीन अधिकारी, कर्मचारी और कोटेदार संलिप्त पाए गए थे।
उक्त सिलसिले में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक (ईओडब्ल्यू वाराणसी) के नेतृत्व में मंगलवार को वांछित कोटेदार को गिरफ्तार करने के लिये सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत चड़वा बरवा पहुंची टीम ने तत्कालीन कोटेदार रियाज अहमद पुत्र मो. सईद (निवासी - चड़वा-बरवा) को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर वाराणसी चली गई। इनके खिलाफ धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471, 218, 201, 120बी, 34 व 13 (2) भ्रनि अधि. के तहत मुकदमा 2006 में दर्ज कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक (ईओडब्लू वाराणसी) डी. प्रदीप कुमार ने बताया कि खाद्यान्न घोटाले प्रकरण में शामिल दोषियों के विरूद्ध लगातार धर-पकड़ की करवाई की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में पेश कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अरविन्द कुमार, उप निरीक्षक संजय सोनकर शामिल रहे।