Breaking News

बलिया : ग्राम सभा भिंडकुंड के कुड़ियांपार में बन रहे ढाई करोड़ की पुलिया विवादों में, ग्रामीणों ने लगाया घटिया निर्माण का आरोप



बलिया ।। बेल्थरा रोड क्षेत्र के भिंडकुंड ग्राम में कुड़ियांपार में लगभग ढाई करोड़ की लागत से बन रहे पुल का निर्माण गुणवत्ता विहीन कराये जाने को लेकर ग्रामीणों और क्षेत्र वासियों में काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी योगी सरकार की हनक को ताक पर रखकर ठीकेदार द्वारा जोरशोर से खराब ईट द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों के कान पर जूं नही रेंग रहा है। जिससे विभाग की मिलीभगत की कलई खुल गयी है।  ग्रामीणों की माने तो पुलिया में प्रयुक्त होने वाले बिल्कुल दोयम दर्जे के हैं सेमा और दोमा ईटों का प्रयोग हो रहा है और यह बात अधिकारियों के संज्ञान में लाने के बाद भी ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं होने से विभागीय अधिकारियों द्वारा और शासन द्वारा न किए जाने से ग्रामीणों में इसके प्रति आक्रोश है। साथ ही शासन की मंशा के विपरीत गुणवत्ता विहीन कार्य से पुल पर आवाजाही को लेकर के ग्रामीणों में आशंका है कि पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है। इसलिए क्षेत्रवासियों ने गुणवत्तापूर्ण पुलिया के निर्माण की मांग की है।






अधिशाषी अभियंता ने अवर अभियंता को जांच के लिये भेजा

इस संबंध में ज़ब बलिया एक्सप्रेस प्रतिनिधि ने इस के संबंध में अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बलिया से ज़ब टेलीफोनिक वार्ता की तो बताया गया कि वो अभी तीन दिनों के अवकाश पर पैतृक निवास पर गये है।  इस बात का संज्ञान होने पर अधिशाषी अभियंता ने अवर अभियंता को जांच कर रिपोर्ट तलब करने की बात बलिया एक्सप्रेस को बतायी। अब देखना है कि अवर अभियंता को दोयम दर्जे के ईट दीखते है कि नही।