Breaking News

डीआरएम, सांसद व परिवहन मंत्री का संयुक्त रूप से काजीपुरा क्रॉसिंग पर बनेगा पैदल उपरिगामी ब्रिज, चित्तू पाण्डेय वाली क्रॉसिंग पर बनेगा अंडर पास



वाराणसी/ बलिया ।। मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय ने आज 9 जून,2023 को परिचलनिक संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा  एवं ऑपरेशनल सुधार हेतु रेल खण्ड पर चल रहे विकास  हेतु वाराणसी -छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बलिया रेलवे स्टेशन का भी संरक्षा निरीक्षण किया स्टेशन पैनल, रिले रूम,आई पी एस रूम, पॉइंट्स क्रासिंग,चाभी हस्तांतरण, अनुरक्षण पंजिका,निरस्तीकरण काउन्टर एवं रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया और सभी कार्य संरक्षा नियमों के अनुरूप करने का निर्देश दिया।

निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण, परिवहन मंत्री व सांसद बलिया के साथ किया निरीक्षण, परिवहन मंत्री ने 7 सुविधाओं की उठाई मांग 

इसके पश्चात उन्होंने बलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं प्रगतिशील यात्री सुविधा विकास कार्यो एवं स्टेशन सुन्दरीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित को सभी कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर माननीय सांसद, बलिया श्री वीरेंद्र सिंह मस्त एवं माननीय परिवहन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री दयाशंकर सिंह से बलिया में रेल विकास के सम्बंध में परिचर्चा की और जनता की आवश्यकता के अनुरूप सुझाव लिए । इन सुझावों में   स्टेशन के दोनों छोर को जोड़ते हुए नए फुट ओवर ब्रिज बनाने का सुझाव भी दिया। परिवहन मंत्री श्री सिंह ने सतीश चंद कॉलेज के पास वाले क्रासिंग पर पैदल फुट ब्रिज, मिड्डी से काजीपुरा होते हुए रेलवे लाइन के किनारे किनारे अमृतपाली तक सड़क, चित्तू पाण्डेय चौराहे पर अंडर पास , वाहन स्टैंड का निर्माण, कॉमर्शियल काम्प्लेक्स के साथ स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने की भी मांग की, जिस पर मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने अपनी सहमति व्यक्त की।





           ये कार्य है निर्माणाधीन 

ज्ञातव्य हो कि अमृत भारत योजना के अन्तर्गत 30.41 करोड़ की लागत से बलिया रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाया जायेगा।  रु 6.50 करोड़ की लागत से बलिया रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया, सम्पर्क मार्ग, पानी की निकासी के साथ पैदल आने जाने वाले यात्रियों के लिये पाथवे का निर्माण कराया जायेगा । 2- रु 1.16 करोड़ नई दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों हेतु पार्किंग तथा शौचालय का निर्माण किया जायेगा ।

तोड़े जा रहे पुराने फुट ब्रिज की जगह रु 9.98 करोड़ की लागत से 12 मीटर चौड़ाई का पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण कराया जायेगा।  रु 1.25 करोड़ की लागत से (फसाड) मुख्य स्टेशन भवन के स्वरूप का सुन्दरीकरण कर और अधिक सुविधाजनक बनाया जायेगा ।  रु 6.25 करोड़ की लागत से प्लेटफॉर्म पर शेड विस्तार, सरफेस में सुधार, प्लेटफार्मों पर लो कास्ट पीपी शेड का कार्य भी कराया जाएगा ।



 रु 40 लाख की लागत से आर सी सी बेन्चेस का प्रावधान, यात्री प्रतीक्षालय में सुधार कर आकर्षक एवं सुविधाजनक बनाया जायेगा। रु 2 करोड़ की लागत से अन्य सौंदर्यीकरण के कराए जायेंगे।  रु 1.13 करोड़ की लागत से ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, ऑटो एनाउंसमेंट एवं अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउन्टरों में सुधार किया जाएगा। रु 1.79 करोड़ की लागत से स्टेशन पर लिफ्ट, फसाड लाइटिंग, साइनेज, लाइटिंग एवं पंखे की व्यवस्था कराई जायेगी। बलिया रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से संबंधित सभी कार्यों के लिए निविदाये आमंत्रित की गई हैं। निविदाओं के निस्तारण के उपरान्त कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ लक्ष्यावधि मे पूरा किया जाएगा।

इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा)  राहुल श्रीवास्तव,मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति)  कौशलेश सिंह,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक  अजय प्रताप सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  शेख  रहमान, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2  सत्यम सिंह,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर  रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य)  पंकज केशरवानी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(ऑपरेशन)  ए के श्रीवास्तव, मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण)  अंकित, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) अभिनव पाठक,जनसंपर्क अधिकारी  अशोक कुमार एवं वरिष्ठ पर्वेक्षक  उपस्थित थे।

निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक  रामाश्रय पाण्डेय ने  सारनाथ,कादीपुर, राजवाड़ी, औड़िहार, सैदपुर भीतरी,तरांव, नन्दगंज, आंकुशपुर,गाजीपुर सिटी स्टेशनों का निरीक्षण कर स्टेशन पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया, परिचलनिक व्यवस्था,ट्रेन आपरेशन में संरक्षा एवं संरक्षा से जुड़े सभी उपकरणों का गहन निरीक्षण किया। तदुपरान्त उन्होंने वाराणसी-औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया रेल खण्ड  निरीक्षण किया और परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति,यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई ,पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के सक्षमता एवं पी एम ई प्रमाण पत्रों की जाँच की तथा सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया। 

अपने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान  मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड के रेल पथ,रेल बैलास्ट,ट्रैक स्क्रीनिंग,ओवर हेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट,काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी  ।