भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला संयोजक,मंडल अध्यक्ष ने विजेथुआ धाम का किया दर्शन
कादीपुर ( सुलतानपुर )।।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जनपद सुल्तानपुर की नवगठित इकाई का आज कादीपुर तहसील मुख्यालय पर प्रथम आगमन पर मंडल अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी,जिला संयोजक नरेंद्र द्विवेदी,अंजनी तिवारी,प्रशांत उपाध्याय का भव्य स्वागत सर्किट हाउस पर किया गया।
तत्पश्चात तहसील अध्यक्ष एड.रमेश तिवारी के नेतृत्व में पावन विजेथुआ धाम पर पहुंच कर हनुमान जी का दर्शन किया। तहसील कादीपुर के वरिष्ठ पत्रकार केशव मिश्रा के आवास पर पहुंच कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। जिस पर केशव जी ने मंडल अध्यक्ष व जिला संयोजक नरेंद्र द्विवेदी उनकी टीम का माल्यार्पण कर बधाई दी।
सभी पत्रकारों को जिला संयोजक नरेंद्र द्विवेदी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि"हमारी प्राथमिकता पत्रकार साथियों के मदद की है इसके साथ ही आगामी दस दिनों के अंदर संगठन का आई.कार्ड मुहैया करा दिया जाएगा।"
इस अवसर पर कादीपुर तहसील के अध्यक्ष एड. रमेश तिवारी,मनोज पांडेय,प्रेम शंकर पांडेय,संतोष सिंह,सुनील कुमार दुबे,रणंजय मिश्रा,अखिलेश जायसवाल,महेश दुबे,राम जी मिश्रा,संतोष मिश्रा सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।