पात्रों को ही दिया जाए भूमि पट्टा:डीएम
बलिया।। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने चौबे छपरा में बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण लोगों से बातचीत की और सदर उप जिलाधिकारी प्रशांत नायक को निर्देश दिया कि बाढ़ से प्रभावित उचित लोगों को ही भूमि का पट्टा दिया जाए साथ ही अपात्र लोगों का नाम सूची से काट कर उसकी जांच कराई जाए कि उनका नाम कैसे जुड़ गया।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने वहां पर प्रभावित लोगों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें प्रशासन की तरफ से हर सहायता मुहैया कराई जाएगी और बाढ़ से प्रभावित पात्र लोगों को ही भूमि पट्टा मिलेगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी प्रशांत नायक, तहसीलदार निखिल शुक्ला और लेखपाल उपस्थित थे।