Breaking News

ग्राम सभा बहादुरपुर में अतिक्रमण हटाने के लिये हुई मुनादी, दर्जनों कब्जाधारियों में मचा हड़कंप



डॉ सुनील ओझा 

हल्दी बलिया।। वर्षों से सरकारी ग्राम समाज की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया है,जिसे हटाने के लिए उच्च न्यायालय ने आदेश जारी किया है। उसी के क्रम में सोमवार की शाम ग्राम प्रधान ने गांव में मुनादी कराया तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।





विकास खंड बेलहरी के ग्राम सभा बहादुरपुर में करीब 30 वर्षों से पोखरा की सरकारी जमीन पर दो दर्जन से अधिक परिवारों ने अवैध कब्जा कर रखा है। वहीं अतिक्रमण कर अपना मकान भी बना लिया है। गांव के संजीव चौबे ने सरकारी जमीन पर से कब्जा हटाने के लिए उच्च न्यायालय से गुहार लगायी थी ।






 उच्च न्यायालय के आदेश के बाद तहसीलदार सदर ने 24 जून 2023 को बहादुरपुर ग्राम प्रधान को पत्र भेजकर आराजी संख्या 118,132,134,135,141व 142 से कब्जा हटाने के लिए कहा है। ग्राम प्रधान बहादुरपुर अजय कुमार चौबे ने गांव में मुनादी कराया, जिसमें 15 जुलाई तक का समय अवैध कब्जोँ को हटाने के लिये दिया गया है।