Breaking News

संस्कार भारती के राष्ट्रीय संरक्षक कला ऋषि पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी को प्रथम पुण्यतिथि पर दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि



बलिया।।संस्कार भारती बलिया इकाई द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक व संस्कार भारती के राष्ट्रीय संरक्षक "कला ऋषि पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी"के प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि कार्यक्रम पं० के० पी० मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय पर संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० भोला प्रसाद आग्नेय ने किया तथा मुख्य अतिथि श्री अभिषेक सोनी (नगर भाजपा अध्यक्ष )एवं विशिष्ट अतिथि कवि फतेहचंद बेचैन, सोनी तिवारी एवं श्री ताराचंद जी रहे।सर्वप्रथम बाबा योगेंद्र जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं ध्येय गीत प्रस्तुत किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ० आग्नेय ने बाबा योगेंद्र जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । संगीत विद्यालय के सचिव पं० राजकुमार मिश्र ने बाबाजी को कला के प्रति समर्पित व्यक्तित्व के धनी बताया।





इसी क्रम में श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, धीरज कुमार गुप्ता, सचिन कुमार, नरेंद्र कुमार पांडे, पवन कुमार पाल, अर्श पांडे, दिव्यांशु पांडे, पृथ्वी राय, सत्यम गुप्ता, सात्विक आर्यन सिंह, सुमन त्रिपाठी, भारती वर्मा, अदिति सिंह, वैष्णवी राय, रानी वर्मा, नम्रता पटेल, रश्मि पाल, प्रज्ञा पांडे, विशाल जी लल्लन प्रसाद, अमन गुप्ता, इत्यादि ने विभिन्न रागों एवं गीतों से बाबा योगेंद्र जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्कार भारती के अध्यक्ष श्री शिवम मिश्र ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।






Post Comment