साधन सहकारी समिति का भवन हुआ जर्जर, खाद बीज के लिये प्राइवेट दुकानों पर खरीदारी के लिये किसान मजबूर
डॉ सुनील ओझा
हल्दी बलिया।।विकास खण्ड बेलहरी के ग्राम सभा बिगही मे स्थित साधन सहकारी समिति रोहुंआ का भवन पुरी तरह जर्जर होकर खंडहर मे तब्दील हो गया है। इस साधन सहकारी समिति का भवन किसानो को खाद बीज आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिए बना था। । इस सामिति से पहले किसानो को आसानी से खाद बीज उपलब्ध हो जाता था। जर्जर भवन के चलते यह साधन सहकारी समिति विगत कई वर्षो से बन्द पड़ी है ।
क्षेत्र के विकास गिरी,राजकुमार तिवारी,राजेश तिवारी, अजय तिवारी,नन्दू वर्मा,गोरख राम आदि किसानो ने साधन सहकारी समिति के जर्जर भवन को निर्माण कराकर नये सिरे से चालु कराने के लिए उच्च अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराया है । इस सम्बन्ध मे ग्राम प्रधान छितेश्वर तिवारी(भुल्लू) ने कहा कि जर्जर भवन का यदि निर्माण हो जाता तो खाद बीज का यहां भंडारण होता और क्षेत्रीय किसानो को इधर उधर खाद बीज के लिये नही जाना पड़ता और किसानो को प्राईवेट दुकानो से खाद बीज नही खरीदना पड़ता । किसानों ने जिलाधिकारी बलिया का ध्यान इस जर्जर भवन की तरफ आकृष्ट कराया है ।