शिक्षकों की मांगो को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने भरी हुंकार
बलिया।। 22 जून दिन बृहस्पतिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/रसोईयों की विभिन्न माँगो यथा-पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, निःशुल्क चिकित्सा,वीडियो कॉल के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण पर रोक,एरियर, मानदेय, पितृ विसर्जन पर अवकाश, हॉफ डे लीव,अन्तःजनपदीय स्थानांतरण वर्ष में 2 बार करने एवं अन्य 22 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु बीएसए कार्यालय, बलिया के प्रांगण में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बलिया के तत्वावधान में जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास/धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में वक्तावों ने समवेत स्वर में अविलंब इन माँगो पर शासन से कार्यवाही की माँग की, अन्यथा की दशा में इन माँगो के समर्थन में हमारा संघर्ष निरंतर चलता रहेगा ।कार्यक्रम के अंत में महानिदेशक स्कूल शिक्षा को इन माँगो के समर्थन में संबोधित एक पत्रक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रेषित कर अविलंब कार्यवाही की माँग की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम लला पाण्डेय एवं संचालन ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ने किया। इस आंदोलन के संघर्ष समिति के संयोजक प्रमोद सिंह, सह संयोजक राम आशीष यादव, विजय राय, अकीलुर्रहमान खान, धर्मेंद्र गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह, ओंकारनाथ सिंह, अभिषेक सिंह, उमेश कुमार राय, संजीव सिंह, रजनीश चौबे आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राजेश सिंह, दिग्विजय सिंह, कुलभूषण त्रिपाठी, संजीव सिंह, प्रवीण सिंह, नितीश राय, शितांशु वर्मा, अंकित सिंह, अमरेंद्र सिंह, कृष्णा गिरि, श्वेतांश, पुनीत सिंह, कर्ण प्रताप सिंह, सुशील दुबे, राकेश गुप्ता, पंचदेव राम, दौलत अली, अनिल सिंह, अभिषेक तिवारी, विनय राय, अनिल कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, राजीव कुमार सिंह, उमेश राय, अमित राय, बलवंत सिंह, राहुल, राम जी वर्मा, सर्वेश वर्मा, लाल जी यादव, राम जी यादव, गणेश यादव, अभिमन्यु कुमार, संदीप उपाध्याय, आशुतोष त्रिपाठी, शुभम प्रताप सिंह, उत्कर्ष कुमार सिंह, रोहित सिंह, आसिफ अली, अमित यादव, आनन्द शंकर पाण्डेय,, रविकांत तिवारी, बब्बन यादव, डॉ विनय भारद्वाज, सूर्य प्रकाश, ओम प्रकाश सिंह, समरेंद्र प्रताप सिंह रामानुज गुप्ता, पवन मौर्या, सुधीर गुप्ता, आलोक शर्मा, आशीष सिंह, अखिलेश चौबे, मोहित तिवारी, रजनीश गुप्ता, सुशील वर्मा, सुशील गुप्ता, सुनील गुप्ता, विनोद यादव, सीरीश राय, संतोष गुप्ता, संतोष कुमार, राजीव राय, गणेश सिंह, जीतेन्द्र यादव, पंकज सिंह, विवेक सिंह, आशुतोष सिंह, राजेश गुप्ता, धर्मशील पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश सिंह,मुन्नू राम, नसीम अहमद, पवन शर्मा, सोनू यादव, अवनीश जी, पीकू सिंह, आशुतोष सिंह, जयप्रकाश सिंह आदि साथियों की सक्रिय भूमिका रही।