Breaking News

वाह रें उभाँव पुलिस : बाप को अधमरा करने वालों पर इतनी दिखायी दरियादिली कि आज बेटे को भी पहुंचा दिया अधमरा करके अस्पताल



बलिया।। जनपद की उभाँव पुलिस अपराधियों के खिलाफ कितनी दरियादिल है, इसका नजारा मंगलवार को रात 8 बजे देखने को मिला है। बदमाशों ने लोहे रॉड से मार मार कर एक युवक को अधमरा कर दिया है। बता दे कि इन्ही बदमाशों ने इस युवक के पिता को भी एक सप्ताह पूर्व मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था, जो जीवन मृत्यु के बीच अस्पताल में झूल रहे है। धन्य है उभाँव पुलिस जिसने लिखित तहरीर के बाद अपराधियों को गिरफ्तार करना भी जरुरी नही समझा, नतीजन इन लोगों ने आज फिर घटना को अंजाम दे दिया। थाना प्रभारी की आरोपियों संग नजदीकियों की खूब चर्चा बेल्थरा बाजार में हो रही है।

सूच्य हो कि क्षेत्र के तरछापार में एक सप्ताह पूर्व दरवाजे पर सोये 75 वर्षीय वृद्ध दुर्ग विजय सिंह पर 11 बजे रात में राड से जानलेवा हमला के बाद भी दबंगो पर उभांव पुलिस ने कोई कारवाई नही की।वृद्ध को 18 टाके लगने के बाद जीवन और मौत से जूझ रहे है। पुलिसिया कार्यवाही न होने से दबंगो का मनोबल इतना बढ़ गया कि मंगलवार की रात्रि 8 बजे वृद्ध के पुत्र उपेन्द्र सिंह को भी  मधुबन ढाला पर  राड मारकर अधमरा कर दिया है।







सूत्रों के अनुसार  मंगलवार शाम को हमलावरों द्वारा पुनः घटना को अंजाम देने के बाद और नामजद तहरीर के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न करने से उभाँव पुलिस कटघरे में खड़ी हो रही है। सूत्रों की माने तो आरोपियों का थाने में उठना बैठना होता है, नवागत पुलिस अधीक्षक को इस बात की भी जांच करानी चाहिए । अब देखना है नये कप्तान के आने पर आरोपियों को उभाँव पुलिस पकड़ती है या फिर किसी अन्य को लहूलुहान करने के लिये आजाद घूमने देती है।


बता दे कि आरोपियों पर पूर्व में भी मुक़दमे दर्ज है। आरोपियों पर एक युवक को तालिबानी सजा देने का वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो नीचे है --