जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन संपन्न : नगर पालिका बलिया की निशा रावत निर्विरोध निर्वाचित
बलिया।। नगर निकाय क्षेत्रों से चुने जाने वाले जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन रविवार को कलेक्ट्रेट में संपन्न हुआ। इसमें नगर पालिका परिषद बलिया की सभासद निशा रावत को निर्विरोध चुना गया जबकि नगर पंचायत बेल्थरा रोड के राम मनोहर और नगर पंचायत रेवती की सुशीला यादव देवी को सविरोध चुना गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई। इसमें डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, डिप्टी कलेक्टर अखिलेश कुमार यादव, डिप्टी कलेक्टर एस फारुकी के देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ।