Breaking News

काशीदास बाबा के पूजन में उमड़ा जनसैलाब, पंथी रविन्द्र यादव ने कराया विधिवत पूजन



लक्ष्मणपुर बलिया।। क्षेत्र के सुरही गांव में मंगलवार को काशी दास बाबा का भव्य पूजन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें यादव कुल के लोगों के अलावा  बड़काखेत पलिया खास, सुरही, सरवनपुर, लक्ष्मणपुर, करंजा, शाहपुर बभनौली, इच्छा चौबे का पूरा, गंगहरा,कुल्हड़िया, बसंतपुर,सोहांव, बिलरिया,पिपरा कलां,अमांव, भरौली आदि गांवों सहित बिहार तथा गाजीपुर जिले के  लोगों ने काशी दास बाबा के पूजा में भाग लिया।

पूजा संपन्न कराने के लिए  बेल्थरा रोड से पधारे पंथी रविंद्र यादव ने विभिन्न विधि से पूजन को संपन्न कराते हुए गंगाजल से अग्नि को प्रकट किया।  खौलते हुए दूध से स्नान कर तथा खौलते हुए घी को अपने नंगे हाथों से मां भगवती को अर्पित किया। इसके बाद खौलते हुए दूध से बच्चों को स्नान कराया तथा खौलते हुए दूध को बच्चों के हाथों से चल वाया। यह दृश्य देखकर लोग अवाक रह गए।





पूजा शुरू होने से पूर्व गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें घोड़े  सम्मिलित हुए। पूजन के पश्चात पहलवानों की कुश्ती के साथ विभिन्न प्रकार के करतब भी दिखाए। इसके अलावा बक्सर बिहार और गाजीपुर से आए बिरहा कलाकारो ने अपने अपने गायन की प्रस्तुति कर पूजा में भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।  इसके बाद काशी दास बाबा के मुख्य रूप से प्रसाद बाटी एवं खीर और पूड़ी श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस मौके पर  विधायक संग्राम सिंह यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बंशीधर यादव, डॉक्टर अखिलेश राय, गंगा सागर यादव, नमो नारायण यादव, सरल यादव, मुन्ना यादव आदि लोग उपस्थित रहे।