जांच के बाद भी अवैध अस्पतालों, अल्ट्रासॉउन्ड और पैथोलॉजी केंद्रों पर कार्यवाही न होने से स्वास्थ्य विभाग पर उठ रही है उंगली
अभयेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया।। स्थानीय नगर में अवैध लगभग एक दर्जन अस्पतालों और दो दर्जन से अधिक पैथालॉजी सेन्टर व अल्ट्रासाउंड विभागीय मिली भगत से खूब फलफूल रहे है। पैथालॉजी सेन्टर व अल्ट्रासाउंड केन्द्रों द्वारा मरीजों से धन उगाही करने को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सीमा पाण्डेय के नेतृत्व विभाग द्वारा जाँच के लिए गठित टीम द्वारा किये गए जांच के दो सप्ताह बाद भी इन पैथालॉजी वअल्ट्रासाउंड केन्द्रों के खिलाफ कोई करवाई नहीं किया गया। जिससे स्वास्थ्य विभाग के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगने लगा है।इन अल्ट्रासाउंड और पैथालॉजी सेन्टर्स पर सी एच सी सीयर के कुछ डाक्टरों , स्टाप नर्स, ए एन एम , आशा बहु की मिली भगत से मरीजों से आर्थिक शोषण करने का गोरख धंधा खूब फल फूल रहा है। किसी भी पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर रेडियोलॉजिस्ट और एक्सरे, लैब टेक्नीशियन नही है।
बता दे कि नगर में सहारा पैथालॉजी , विजय, जनता अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी, शिवा पैथालॉजी वअल्ट्रासाउंड, श्वेता अस्पताल,भारत पैथालॉजी, आदित्य , ,श्रीवास्तव पैथालॉजी , जीवन जांच केन्द्र , साई अस्पताल आदि की पर्ची कुछ पुरुष व महिला डाक्टर द्वारा कमीशन के नाम पर दे दी जाती है। नगर के इन पैथालॉजी व अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर अप्रशिक्षित लोगो के द्वारा जाँच किया जाता है और मनमाने पैसे की वसूली की जाती है। नगर में अवैध अस्पताल और अवैध पैथालॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की चलने की लगातार मिल रही शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम सीमा पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध रूप से चल रहे पैथालॉजी सेन्टर और अल्ट्रासाउंड के जांच के लिए नियुक्त किया गया था। जांच का मामला जांच अधिकारी और सी एम ओ के बीच मे फंस गया है। आज तक इन पैथालॉजी व अल्ट्रासाउंड सेन्टरों के खिलाफ सी एम ओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है,वहीं प्राइवेट अस्पतालों का कुकुरमुत्तों की तरह का फैलाव गरीब मरीजों के लिए करैला के नीम चढ़ने जैसा है।