काशी दास बाबा के पूजन में उमड़ा आस्था का जनसैलाब : पंथी के द्वारा आकाश में गैठा फेक कर जलाने से सभी हुए आश्चर्य चकित
पवन यादव
लक्ष्मणपुर ( बलिया)।। क्षेत्र के सरवनपुर गांव में सोमवार को काशी दास बाबा का भव्य पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें यदुवंशी कुल के लोगों के अलावा अन्य बिरादरी के लोग शामिल हुए। क्षेत्र के पलिया खास बड़काखेल, कुल्हाड़िया, गंगाहरा छपन का डेरा, बिलरिया, सुरही, सरवनपुर, पिपरा कला, रामगत के डेरा, कोठिया, सोहाव, लक्ष्मणपुर, करंजा माफी बाबातर आदि गांवो सहित बिहार के लोगो ने काशी दास बाबा का पूजन में भाग लिया।
पूजा संपन्न कराने के लिए वाराणसी से पधारे पंथी अनिल भगत जी ने भिन्न विधि से पूजन संपन्न कराते हुए आकाश में गोइठा फेककर अग्नि प्रगट किया। पंथी ने खौलते हुए दूध से स्नान करने के बाद खौलते घीव को अपने नंगे हाथों से मां भगवती को अर्पित किया। इस अवसर पर विधायक संग्राम यादव, बंशीधर यादव, वीर लाल यादव, राजेश यादव, डॉक्टर अखिलेश राय, राजकुमार यादव, विद्यापति यादव, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।