उत्तर प्रदेश इकाई की प्रांतीय चिंतन बैठक एवं सम्मान समारोह में सक्रिय पदाधिकारी होंगे सम्मानित
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रदेश में विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने को तैयार
लखनऊ / प्रयागराज।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा आगामी 12 जून 2023 सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से संग्रहालय सभागार गांधी भवन लखनऊ में अपनी चिंतन बैठक करने जा रहा है जिसमें महासंघ की सक्रिय विभूतियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है |
उपरोक्त जानकारी उत्तर प्रदेश इकाई के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने देते हुए बताया कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में स्वागत उद्बोधन प्रांतीय अध्यक्ष प्रभा शंकर ओझा करेंगे और इस समारोह का संचालन प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम पांडेय, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश कुमार पवन , उत्तर प्रदेश इकाई के संरक्षक रामचंद्र राय , प्रांतीय प्रभारी सच्चिदानंद मिश्र , प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार याज्ञिक, प्रांतीय कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद सिंह पटेल , प्रांतीय संगठन सचिव मोहम्द कलीम खान सहित अनुराग द्विवेदी मंडल अध्यक्ष अयोध्या , अखिलेश दीक्षित मण्डल अध्यक्ष चित्रकूट, राणाप्रताप सिंह मण्डल अध्यक्ष आजमगढ़ , ब्रजभूषण दुबे मण्डल प्रभारी वाराणसी , अजय कुमार पाण्डेय मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज के साथ ही मंडल महासचिव, जिला अध्यक्ष,जिला महासचिव एवं अन्य सक्रिय पदाधिकारी इस समारोह में भाग लेंगे।
श्री शुक्ल ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश सरकार और शासन से संबंधित कई विभूतियों को भी आमंत्रित किया गया है । इस समारोह में महासंघ की मासिक पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा के जून 2023 अंक का विमोचन भी होगा एवं मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपस्थित मुख्य अतिथि को दिया जाएगा।