Breaking News

गंगा समग्र-रसड़ा ने धूमधाम से मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, किया पौध रोपण




रसड़ा बलिया।। बुधवार  21.06.2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गंगा समग्र-रसड़ा के तत्वाधान में योग व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन बिसेन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिब्बी के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम में योग के पश्चात पुष्पदायी एवं छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण के रक्षा के लिए शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ - रसड़ा के जिला संघ चालक डॉ. बृजराज सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि योग दिवस 2023 की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग' है। वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है- सारी सृष्टि एक ही परिवार है।गंगा समग्र रसड़ा के जिला संयोजक विनय कुमार बिसेन ने कहा कि सृष्टि का संरक्षण,संवर्धन समय की मांग है। योग का संयोग व्यक्ति,समष्टि,सृष्टि की चिंताओं से हमें  मुक्त करने का सामर्थ्य रखता है। हम सभी को योग मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।

प्राचार्य सतीश सिंह ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वनस्पतियां वायु,जल एवं मिट्टी तीनों को स्वच्छ रखने में महती भूमिका निभाती हैं,हमें योग के साथ पौधारोपण भी करना है। योग प्रशिक्षक हिमांशु शेखर,हरेराम जी ने योग का स्वस्थ एवं सम्मानित जीवन जीने के लिए महत्त्व को समझाते हुए योगाभ्यास कराया। सूर्य नमस्कार पंचदेव जी ने कराया। बंटी जी श्री शिव बाग नर्सरी रसड़ा का कार्यक्रम में सहयोग करने  के लिए आभार व्यक्त किया गया।





इस कार्यक्रम में रामाशीष सिंह,भरत सिंह,विपेन्द्र सिंह,अरविन्द सिंह,सुनील सिंह,अमित ठाकुर,दीपक सिंह,बब्लू सिंह,लालू सिंह,राम अवधेश दास,राज नारायण सिंह,माटा सिंह,प्रमोद कुमार ,अंगद चौहान,चन्द्रमा शर्मा,सुदामा गुप्ता,पारस खरवार,चंद्रदीप राय,विनोद यादव,धनु सिंह,अमित बिसेन,शुभम सिंह,अंकित,आशिष कुमार,अतुल कुमार,संजीव सिंह,छोटे ठाकुर,रघुराज प्रताप,चन्दन शर्मा,कल्लू कुमार,शिवकुमार सिंह,मनजी,नीलेश,अमृत,आरो,सूर्यांश,रुद्रांश,तरुण,इशी,शालिनी सहित अन्य सैकड़ों सम्मानित ग्रामीण सम्मिलित रहें।