Breaking News

थाना नरही और चितबड़ागांव पुलिस ने 1-1 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार




बलिया।। पुलिस अधीक्षक  एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार 09 जुलाई को नरही थाना और चितबड़ागांव थाना पुलिस को 1-1 संगीन धाराओं के वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

नरही थाना के उ0नि0 राजकुमार वर्मा मय वाहन सरकारी  अमांव मोड़ के पास से मुखबिरी सूचना पर मु0अ0सं0 152/23 धारा 376,366,341 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अमरनाथ पंडित पुत्र गणेश पंडित निवासी ग्राम पंडितपुर पोस्ट नदांव थाना मुफस्सिल जनपद बक्सर बिहार को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।





वही चितबड़ागांव थाने के उ0नि0 वंश बहादुर सिंह  मय हमराह का0 अविनाश चौधरी , का0 धनन्जय यादव ने मुखबिरी सूचना पर मु0अ0सं0 108/23 धारा -147,148,308,452,325,323,504,506,427 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजू उर्फ राजीव  पुत्र श्री राम यादव निवासी ग्राम रतनपुरा थाना हलधरपुर जिला मऊ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार सुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।