Breaking News

15 वर्षो से फरार कोतवाली बलिया और सहतवार के 25 हजार के इनामिया को नगरा पुलिस व स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार



बलिया।। पुलिस अधीक्षक  एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है । नगरा पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से पिछले 15 वर्षो से फरार चल रहे और 25 हजार के इनामिया को नगरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इसके ऊपर शहर कोतवाली बलिया और सहतवार थाने पर हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।





बता दे कि 07.07.2023 को थानाध्यक्ष नगरा अतुल कुमार मिश्रा मय टीम एवं स्वाट टीम प्रभारी  अजय यादव की संयुक्त टीम द्वारा  मुखविर की सूचना पर फायर ब्रिगेड सेन्टर नेछुवाडीह के पास से 15 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जो वर्ष 2008 से थाना कोतवाली बलिया के हत्या के मुकदमें में व वर्ष 2012 से थाना सहतवार बलिया में पंजीकृत हत्या के मुकदमें में वांछित चल रहा था जिसकी तलाश जनपदीय पुलिस टीम द्वारा काफी समय से की जा रही थी । अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2009 में गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी गिरफ्तारी में नगरा व स्वाट टीम को सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्त  छोटे उर्फ छोटक कहार पुत्र प्रभुनाथ निवासी सहरसपाली थाना कोतवाली जिला बलिया पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000/- रूपये का इनाम पूर्व में घोषित किया गया था । जिसके पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर का व एक अदद फर्जी आधार कार्ड प्रकाश के नाम का बरामद हुआ,यह इतने दिनों से आन्ध्र प्रदेश में रह रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नगरा पर मु0अ0सं0 220/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया  । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया ।


                पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0सं0 220/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 467, 468, 471 भादवि थाना नगरा बलिया 


       पूर्व से पंजीकृत अभियोग में वांछित

1. मु0अ0स0 343/08 धारा 147,148,149,302,506 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

2. मु0अ0सं0 03/09 धारा 2/3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली बलिया

3. मु0अ0सं0 280/12 धारा 147,148,149,307,302,435,427,504,506 भादवि व 7 CLA ACT , 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सहतवार जनपद बलिया 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

1. छोटे उर्फ छोटक कहार पुत्र प्रभुनाथ निवासी सहरसपाली थाना कोतवाली जिला बलिया उम्र 45  वर्ष 


     गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1.  अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा जनपद बलिया

2. उ0नि0  अजय यादव प्रभारी स्वाट जनपद बलिया 

3. हे0का0 कृष्णकुमार सिह स्वाट टीम बलिया 

4. हे0का0 लवकेश पाठक स्वाट टीम बलिया

5. हे0का0 विक्रान्त कुमार स्वाट टीम बलिया

6. हे0का0 रोहित कुमार स्वाट टीम बलिया

7. हे0का0 राकेश यादव स्वाट टीम बलिया

8. हे0का0 सन्तोष सिंह थाना नगरा बलिया   

9. का0 विकास सिह स्वाट टीम बलिया

10. का0 अर्जुन यादव स्वाट टीम बलिया

11. का0 विनोद रघुवंशी स्वाट टीम बलिया

12. का0 श्याम कुमार स्वाट टीम बलिया

13. का0 चन्दन यादव थाना नगरा जनपद बलिया 

14. का0 विवेक यादव थाना नगरा जनपद बलिया