Breaking News

चार वर्षो से फरार 15 हजारी अभियुक्त को बांसडीह रोड पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन रजिस्ट्री का आरोप



बलिया।। बुधवार 12 जुलाई को थानाध्यक्ष बांसडीह रोड  राजकपूर सिंह मय टीम एवं स्वाट टीम प्रभारी  अजय यादव की संयुक्त टीम द्वारा  मुखविर की सूचना पर पॉलिटेक्निक चौराहा थाना बांसडीह रोड जनपद  बलिया के पास से 04 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि इसके  ऊपर वर्ष 2019 से थाना बांसडीह जनपद बलिया में अभियोग दर्ज है, जिसमे  अभियुक्त द्वारा भूमि पर अपना नाम ना होने के बावजूद दस्तावेजों व अभिलेखों में हेरफेर कर उसे विक्रय कर दिया गया था। उक्त सूचना पर थाना बांसडीह पर मुकदमा अपराध संख्या 126 / 19 पंजीकृत हुआ था तब से अभियुक्त फरार चल रहा था। जिसमें संबंधित विवेचक द्वारा माननीय न्यायालय से एनबीडब्ल्यू, व धारा 82 CrPC प्राप्त किया गया था।जिसकी विवेचना बाद भी ज़ब यह गिरफ्तार नही हुआ तो  केस को क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था। लेकिन लगातार फरार होने के चलते माननीय न्यायालय से अंतर्गत धारा 83 सीआरपीसी का आदेश प्राप्त कर अभियुक्त के चल अचल संपत्ति की कुर्की की गई थी तथा मफरूरी में आरोपपत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया था और अभियुक्त बादस्तूर फरार चल रहा था ।





अभियुक्त की तलाश जनपदीय पुलिस टीम द्वारा काफी समय से की जा रही थी । जिसकी गिरफ्तारी में बांसडीह रोड व स्वाट टीम को सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त  कौशल किशोर पाण्डेय पुत्र विपिन बिहारी पाण्डेय निवासी सूर्यपुरा थाना सुखपुरा पर  पुलिस अधीक्षक द्वारा 15000/- रूपये का इनाम पूर्व में घोषित किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बांसडीह रोड पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया भेज दिया गया ।