Breaking News

स्व रामजी पांडेय की 19 वी पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन



बलिया । जनपद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाज सेवी स्व रामजी पाण्डेय के 19वी पुण्य तिथि के अवसर पर नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कांग्रेस भवन के परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक डा स्वास्तिक पाण्डेय ने फीता काट कर किया। डा स्वास्तिक पाण्डेय ने कहा कि साफ सफाई से अधिकांश बीमारी पर काबू पाया जा सकता।  किसी बीमारी में दवा से ज्यादा लाभ परहेज से होता है। स्वास्थ्य शिविर में 850मरीजों का उपचार कर दवाओं का वितरण किया गया।







इस कार्यक्रम में डा कृष्णा सिंह,डा पूजा भट्ट,डा राहुल गुप्ता,डा विशाल सिंह,डा आकाश पाण्डेय,डा बी के माली,डा  प्यारे मोहन ,डा विजय गुप्ता डा अभिषेक गुप्ता,डा एम एस  फारुकी,डा मंडल कुमार,डा रामानन्द,डा गौतम शर्मा,डा खुर्शीद अहमद,डा हरी लाल, डा पी एन शर्मा,डा जयप्रकाश,आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष तिवारी ने किया।