शिक्षा मंथन 2023 कानपुर : जेएनसीयू के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम कर रही है सहभागिता
कानपुर /बलिया।। उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव एवं प्राध्यापकों के प्रतिनिधि मंडल का एक विशेष सम्मेलन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में 'शिक्षा मंथन 2023' के नाम से दिनांक 8 एवं 9 जुलाई को आयोजित हो रहा है। यह सम्मेलन सभी शिक्षा संस्थाओं में गुणवत्ता परिवर्धन के लिए 'एन्हांसिग इंस्टीट्यूशनल एक्सेलेंस: ए फोकस ऑन नैक, एन आइ आर एफ, क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग्स एंड एनइपी- 2020 इंप्लीमेंटेंशन' नाम से आयोजित हो रहा है।इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के सभी 34 राज्य विश्वविद्यालय प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस सम्मेलन में देश के विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता बढ़ाने और नैक, शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन करने के तौर- तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। इस सम्मेलन का उद्घाटन कुलाधिपति/ श्री राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने किया। उक्त सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए जेएनसीयू की भी एक टीम कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कानपुर गयी है। इस टीम में कुलसचिव एस. एल. पाल के साथ निदेशक शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा, डाॅ. प्रियंका सिंह, सह आचार्य, समाज शास्त्र, डाॅ. अजय कुमार चौबे, सह आचार्य, अंग्रेजी, डाॅ. विनीत कुमार सिंह, सह आचार्य, कामर्स एवं डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, सहायक आचार्य, हिन्दी सम्मिलित हैं।