रसड़ा पुलिस नें 24 घण्टे के भीतर पिता को गुमशुदा पुत्र से मिलाया
रसड़ा बलिया।। उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा चालाये जा रहे आपरेशन पुनर्मिलन के तहत थाना रसड़ा जनपद बलिया पुलिस द्वारा गुमशुदा शिवम खरवार को उनके पिता व परिवार से मिलवाकर परिवारजनों की मुस्कान को वापस लाया गया ।पुलिस अधीक्षक एस0आनन्द द्वारा कानून व्यवस्था शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार 12 जुलाई को थाना रसड़ा के उ0नि0 होरीलाल मय हमराहियान को थाना स्थानीय पर दिनांक 11.07.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 305/2023 धारा 363 भादवि में बड़ी सफलता मिली है। इस मुक़दमे में थाना क्षेत्र रसड़ा के ग्राम मुडेरा के निवासी शिवम खरवार पुत्र भरत खरवार उम्र करीब 15 वर्ष जो दिनांक 11.07.2023 को दोपहर करीब 01 बजे घर से बिना बताये कही चले जाने के संबन्ध में पंजीकृत किया गया था।
मुखबिर से प्राप्त उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के संबन्ध में जरिये मोबाईल फोन व थाना हाजा के ह्वट्सएप ग्रूप के माध्यम से सभी अधि0/कर्म0गण को घटना से अवगत कराते हुए त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश देकर सघन खोज बीन/तलाश व पूछताछ की जा रही थी कि बुधवार 12 जुलाई को समय करीब11.45 बजे शिवम खरवार पुत्र भरत खरवार को थाना क्षेत्र के पकवाइनार चौराहे से सकुशल बरामद कर लिया गया।
पूछ ताछ में शिवम खरवार ने परिवारिक स्थिति खराब होने के कारण पैसा कमाने के लिए दिल्ली जाने के कारण घर से चले जाने की बात बताया । बरामद शुदा शिवम खरवार को सकुशल थाना रसड़ा पर लाया गया जहां उसके पिता भरत खरवार को बुलाकर शिवम खरवार को उसके पिता से मिलवाया गया। जिससे दोनो लोग बहुत प्रसन्न हुए । शिवम खरवार को उसके पिता भरत खरवार को सुपुर्द किया गया पुलिस की इस कार्यवाही से श्री भरत खरवार का पुरा परिवार व आस पास के लोग बहुत प्रशंन्न हुए व पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की ।