Breaking News

यूपी के 427 फार्मेसी कॉलेज हुए ब्लैकलिस्ट, आजमगढ़ के 78 कॉलेज शामिल, पूरी सूची देखे यहां




लखनऊ।। उत्तर प्रदेश में फार्मेसी के 427 कॉलेजों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।इन ब्लैकलिस्ट किए गए कालेज में एडमिशन नही कराने की सलाह दी गयी है। सबसे ज्यादे आजमगढ़ में 78 और मऊ में 33 कालेजों को ब्लैकलिस्ट किया गया है।


यूपी के इन सभी 427 कॉलेजों की D Pharma एनओसी निरस्त कर दी गयी है। लखनऊ के 3 इंस्टीट्यूट और बलिया के 12 कॉलेज भी शामिल है। रेवड़ियों की तरह एनओसी देने वाले पूर्व सचिव पर कारवाई की जायेगी। इस कार्यवाही से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। ब्लैकलिस्ट किये गये सभी 427 कालेजों की सूची निम्न है ----