Breaking News

4 गोवंशीय पशुओं के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार



नगरा बलिया।। पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक  दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी व  अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा बलिया के  नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।  

 


       गुरुवार दिनांक 20.07.2023 को थाना नगरा के उ0नि0 छुन्ना सिंह मय हमराह हे0का0 राकेश यादव व हे0का0 संजय कुमार सिंह ने मुखवीर खास की सूचना पर अभियुक्त भूलन उर्फ राजू नट पुत्र बाबू लाल नट निवासी ग्राम आलमपुर थाना गड़वार जनपद बलिया को 04 राशि गोवंशीय पशुओं के साथ खाकी बाबा मंदिर के बगल में उत्तर दिशा की तरफ बाग में वहद ग्राम खनवर के पास से समय सुबह 04.05 बजे हिरासत में लिया गया ।





 अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 239/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11(1)(घ) पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया भेज दिया गया है । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि गौ तस्करी हेतु आवारा पशुओं व अन्य पशुओं को इकट्ठा किया था। कुछ और पशुओं को इकट्ठा कर गौ तस्करी के फिराक में था, इससे पूर्व ही थाना नगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।


         पंजीकृत अभियोग 

1. मु0अ0सं0 239/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11(1)(घ) पशु क्रुरता अधिनियम थाना नगरा बलिया 


         बरामदगी विवरण

1. 04 राशि गोवंशिय पशु (बछड़ा)