नगरा पुलिस ने 4 वारंटी को किया गिरफ्तार
बलिया।।नगरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा असः 211/23 धारा 307, 323, 506 भादवि से सम्बन्धित 04 नफर वांछित अभियुक्त मुन्ना सिंह उर्फ भूपेन्द्र कुमार सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह, पप्पू पाण्डेय उर्फ सुनील पाण्डेय पुत्र देवशंकर पाण्डेय निवासीगण सिसवार कला थाना नगरा जनपद बलिया,बजेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र स्व चन्द्रमान सिंह निवासी ससना बहादरपुर थाना उपाव जनपद बलिया और कुबेर पुत्र स्व0 देवमुनी निवासी जय पाना भाव जनपद बलिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यंवेक्षण में क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी व अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा बलिया के नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को सफलता मिली है ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 06.07.2023 को थाना नगरा के उप निरीक्षक छुन्ना सिंह मय टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सवार कला बट्टी के पास से मु0अ0स0 211/23 धारा 307, 323, 506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण मुन्ना सिंह व भूपेन्द्र कुमार सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह 2. पप्पू पाण्डेय उर्फ सुनील पाण्डेय पुत्र देवशंकर पाण्डेय निवासीगण सवार कला थाना नगरा,बृजेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र स्व चन्द्रभान सिंह निवासी ससना बहादुरपुर थाना व जनपद बलिया और कुबेर पुत्र स्व श्री देवमुनी निवासी जमुआंव थाना उभाव जनपद बलिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । अभियुक्तगण उपरोक्त को मा० न्यायालय बलिया भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उप निरीक्षक छुन्ना सिंह थाना नगरा जनपद बलिया
2. कांस्टेबल राकेश यादव
3. राकेश यादव थाना नगरा बलिया
4. का प्रिन्स प्रजापति थाना नगरा बलिया
5. का० शिवम पटेल थाना नगरा बलिया