Breaking News

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बाइक चोर गिरफ्तार, महावीर कालोनी से चोरी हुई थी बाइक



बलिया।। पुलिस अधीक्षक एस0 आनन्द  के आदेश के अनुपालन मे  अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  दुर्गा प्रसाद तिवारी व  क्षेत्राधिकारी नगर  वैभव पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  राजीव सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को चोरी की बाइक के साथ चोर को पकड़ने में सफलता मिली है ।

 बुधवार 12 जुलाई को थाना कोतवाली पुलिस टीम के उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप चौकी प्रभारी बिचलाघाट मय हमराह हे0का0 मनोज यादव, हस्बुल तलब हमराह का0 शशि भूषण , का0अभय प्रताप, का0 अमरान अली द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर राम जानकी मंदिर मकदूमही के पास से सोनू डोम पुत्र मोहन डोम निवासी चितबडागांव थाना चितबडागांव जनपद बलिया उम्र करीब 23 वर्ष को समय करीब 10.15 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 01 अदद मो0सा0 सं0 UP60 Z 1945 हीरो होण्डा पैसन प्रो काले रंग की बरामद हुई जिसे e Challan app से चेक किया गया तो वाहन का चेचिस नं0 MBLHA11ATF9G18519 व इंजन नं0 HA11EJF9G19848  है तथा वाहन स्वामी शम्भू नाथ मिश्रा पुत्र श्री सचिदानन्द मिश्रा निवासी पटकौली बलिया है । चेचिस नं0 MBLHA10EUBGB07271 से चेक किया गया तो वाहन का इंजन नं0 HA10ECB1647 व वास्तविक रजि0नं0 UP60 P 1939 व वाहन स्वामी सतेन्द्र कुमार पुत्र श्री शुभ नरायन राम निवासी बेउर हुसैनाबाद बलिया होना पाया गया । जिसको कब्जा पुलिस मे लेकर मो0सा0 से संबंधित कागजात मांगे गये  तो यह दिखाने मे असमर्थ था ।





 बरामद मोटरसाइकिल के बारे मे जानकारी करने पर पाया गया कि उपरोक्त मो0सा0 के दिनांक 09.02.2023 को सतेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 शुभ नरायन राम निवासी महावीर नगर कालोनी परिखरा बलिया द्वारा चोरी होने के संबंध मे थाना बांसडीह रोड पर मु0अ0सं0 28/23 धारा 379 भा0द0वि का अभियोग दिनांक 13.02.2023 को पंजीकृत कराया गया है । पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि मैने जनपद के कई स्थानो से वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया है । बताया कि मोटरसाइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उनका चेचिस न0 बदलकर जाली फर्जी कागजात तैयार कर 6000/- रूपये से 10000/- रूपये मे आस पास के जनपदो व बिहार प्रान्त मे बेच देते है । पकड़े गये अभियुक्त उपरोक्त द्वारा धोखाधडी के उद्देश्य से बरामद गाडी की नम्बर प्लेट बदलकर ,नम्बर प्लेट मे कूटरचना की गई है । अभि0 सोनू डोम पुत्र मोहन डोम निवासी चितबडागांव थाना चितबडागांव बलिया को उनके जुर्म धारा 411,413,414,420,467,468, 471 भा0द0वि0 के अपराध से अवगत कराते हुए बरामद मो0 सा0 को कब्जा पुलिस मे लिया गया । थाना कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।



               अनावरित अभियोग

1. मु0अ0सं0 28/23 धारा 379 भा0द0वि थाना बांसडीह, बलिया

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम 

1. उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप चौकी प्रभारी बिचलाघाट थाना कोतवाली, बलिया

2. हे0का0 मनोज यादव थाना कोतवाली, बलिया

3. का0 शशि भूषण थाना कोतवाली, बलिया

4. का0अभय प्रताप थाना कोतवाली, बलिया

5. का0 अमरान अली थाना कोतवाली, बलिया