Breaking News

बाइक और ट्रेलर की आमने सामने की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत,दुर्घटना में क्षत विक्षत हुआ युवक का शव






 फेफना बलिया।।बुधवार की रात में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत से पूरा इलाका सिहर उठा है ।दुर्घटना इतनी भयानक थी कि शव का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया।


विदित हो कि अमित कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी मालवीय नगर चितबड़ागांव बाइक से अपने घर चितबड़ागांव जा रहा था।जैसे ही वह टौंस नदी पर बने पुल पर पहुंचा सामने से आ रही ट्रेलर से आमने सामने की टक्कर हो गई।बाइक ट्रेलर के नीचे फंसकर घिसटती चली गई।बाइक सवार अमित के शव के टुकड़े टुकड़े हो गए।





घटना के बाद ट्रेलर का चालक अपनी गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास कर रहा था परंतु बाइक फसने की वजह से वह अपने इरादे में कामयाब नही हो पाया और गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।बीच सड़क पर गाड़ी छोड़ कर भाग जानें से रात में काफी देर तक सड़क पर लंबा जाम लग गया।


दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी रोहन राकेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गए।