Breaking News

नगरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : कानपुर से चोरी की गयी ब्रेजा गाड़ी के साथ एक को किया गिरफ्तार



नगरा बलिया।।पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक  दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा  मो0 फहीम कुरैशी व  अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा बलिया के नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।   


उल्लेखनीय है कि बुधवार 19 जुलाई को थाना नगरा के उ0नि0 छुन्ना सिंह मय हमराह हे0का0 राकेश यादव व का0 प्रिंस प्रजापति की टीम ने मुखबिरी सूचना पर अभियुक्त गोविन्द सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र भूपेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह निवासी सिसवारकला थाना नगरा जनपद बलिया  को चोरी की हुई  1 ब्रेजा वाहन संख्या UP 78 FM 6051 के साथ सिसवार चट्टी बहदग्राम सिसवार कला के पास से समय सुबह 05.50 बजे हिरासत  में लिया गया।





नगरा पुलिस टीम द्वारा बरामद की गयी ब्रेजा गाड़ी के सम्बन्ध में पता किया गया तो जानकारी मिली कि यह लगभग डेढ़ वर्ष पहले कानपुर से चोरी की गयी है और इसके संबंध में जनपद कानपुर में पूर्व से मुकदमा पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 235/2023 धारा 41/411/420 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है । 


              पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0सं0 235/2023 धारा 41/411/420 भादवि0 थाना नगरा बलिया  









Post Comment