Breaking News

वीरांगना गाइड कंपनी की गाइड्स द्वारा विद्यालय प्रांगण में किया गया वृक्षारोपण







हरदोई।। वैदिक विद्या मंदिर मे संचालित वीरांगना गाइड कम्पनी की हिमालय वुड़ वैज प्राप्त कम्पनी प्रभारी व शिक्षिका अलका गुप्ता ने बताया कि  35 हजार पौधारोपण लक्ष्य को लेकर शनिवार को इटली के नंदन वन में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में वीरांगना गाइड कंपनी की गाइड्स ने भी शामिल होकर वृक्ष लगाए व विद्यालय मे भी शिक्षकों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम मे माननीय राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला के सौजन्य से वृक्ष भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमे वहाँ उपस्थित समस्त जनमानस व विद्यार्थियों में पौधे बांटे गये थे।





 जिन्हे अपने घर के आसपास व विद्यालय मे लगाना था। उन्हीं वृक्षों को आज वीरांगना गाइड कंपनी की गाइड्स द्वारा विद्यालय प्रांगण मे लगाया गया है।  गाइड सुनहरी, वैष्णवी, वंशिका,  ज्योति,  निधि, समृद्धि, अन्विता त्रिपाठी, शीशमा व सोनी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा  व अध्यापक राजेंद्र सरोज के द्वारा 5 इमली के पेड़, 2 आम के पेड़, 3 अमरूद के पेड़, 1 जामुन का पेड़ व 1अनार का पेड़ रोपित किया गया। इससे पूर्व भी इसी माह गाइड कैप्टन अलका के निर्देशन मे पौधरोपण सप्ताह मनाया गया था। जिसके अंतर्गत विद्यालय के बच्चों व गाइड्स द्वारा विभिन्न औषधीय पौधों को लगाया था। पूर्व मे लगाए गये पौधों के आसपास सफाई की व पौधों को पानी भी दिया।  इन सभी गाइड्स ने इन पौधों की नियमित देखभाल करने की शपथ भी ली है । प्रधानाचार्य ने पूरी टीम की खूब सराहना की। इस कार्य मे छात्र सौरभ, माली कमलनायन का भी सहयोग रहा।