काशी गोमती ग्रामीण बैंक के युवा प्रबंधक शिशिर राय का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, पिता ने दी मुखाग्नि
फ़ाइल फोटो
नरही(बलिया)।। गुरुवार की शाम सड़क दुघर्टना में मृत शिशिर राय का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। शुक्रवार को पलियाखांश (कुल्हड़ियां) गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पिता सुनील कुमार राय 'गोपाल जी राय 'ने दी। मृतक की एक लगभग 5 वर्ष की पुत्री है। पत्नी के साथ परिजनों का रों रों कर बुरा हाल था।
बता दे कि पूर्व विधायक सुधीर राय के भतीजे शिशिर राय गाजीपुर जनपद के ताजपुर डेहमा में काशी गोमती ग्रामीण बैंक में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। बैंक से ड्यूटी कर गुरुवार की शाम बाइक से घर आ रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पॉवर हाउस से थोड़ा आगे मानपुर दक्षिणी के पास उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई, जिससे वे बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिशिर राय को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही गांव पहुंची पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और दरवाजे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।