प्रेमचंद जयंती : जाकिर हुसैन ने बच्चों में बांटी किताबें, बच्चों के खिले चेहरे
बलिया।। मुशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर 71 लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर के ग्राम सभा करम्मर जनपद बलिया में मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक जाकिर हुसैन के द्वारा बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह वर्धन के लिए सैकड़ों बच्चों को किताबें आदि पाठ्य सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर जाकिर हुसैन ने अपने वक्तव्य में काकी बच्चे देश के भविष्य हैं जिस देश में शिक्षा के प्रति जागरूकता होती है उसी देश का विकास होता है।जाकिर हुसैन ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शिक्षा को सरल एवं सुलभ बनाने एवं किताबों का मूल्य न्यूनतम रेट बच्चों की स्कूल की फीस न्यूनतम रहे आदि हो। कार्यक्रम में सहयोगी गण (सुनील गुप्ता, विशाल कुमार वारी, धनजी वारी, गौतम वारी, रिंकू शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, मोनू खान आदि मौजूद रहे।