कुपोषित बच्चों के पोषण के लिए दी गई दुधारू गायें
नरही(बलिया)।। ब्लाक मुख्यालय के पास स्थित पशु आश्रय केंद्र सोहांव से मंगलवार के दिन 4 दुधारू गायों को पोषण मिशन योजना अंतर्गत 4 लाभार्थियों को सुपुर्द किया गया।
पशु आश्रय केंद्र के प्रांगण में कविता देवी पत्नी मिथिलेश राम, निवासी अमांव, प्रदुम्न कुमार पुत्र रमाकांत राजभर, निवासी कथरिया, हरिनारायण राम पुत्र विजय बहादुर राम, निवासी पीपरा कलां तथा सविता देवी पत्नी अरविंद कुमार, दौलतपुर को खण्ड विकास अधिकारी शिवाकिंत वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ के के मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि सोहांव जयपाल यादव, तेजनारायण मिश्र तथा अन्य ब्लाक कर्मियों की मौजूदगी में गायें दी गई।
बता दें कि कुपोषित बच्चों के परिवारों को कुपोषित बच्चों को दूध उपलब्ध कराने हेतु दुधारू गाय उनको दी गई। इस दौरान लाभार्थियों ने कहा कि जी जान से हमलोग गौ माता की सेवा करेंगे।