अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के अवशेष पदों पर चयन
बलिया।। खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के रिक्त 64 अवशेष पदों पर रिक्तियों जेम पोर्टल के माध्यम से सेवा प्रदाता फर्मों के माध्यम से 17 खेलों तीरंदाजी, टेबल-टेनिस, तलवारबाजी, जिम्नास्टिक, ताइक्वाण्डों, तैराकी, बास्केटबाल, भारोत्तोलन, बाक्सिंग, क्रिकेट, स्क्वैश, शूटिंग, रोइंग, कराटे, साफ्ट टेनिस, बैडमिटन जूडो एवं लान-टेनिस में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों का चयन किया जाना है। उक्त रिक्तियों से सम्बन्धित पोर्टल पर आवेदन करने की अन्तिम तिथि 02 अगस्त, 2023 है। इच्छुक प्रतिभागी उक्त पोर्टल पर आवेदन करने के पश्चात् उक्त चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते है।