उन्नाव :कोतवाली प्रभारी ने सरकारी आवास में की आत्महत्या
उन्नाव।।कोतवाली प्रभारी द्वारा अपने आवास में पंखे के हुक में फंसी लगा आत्म हत्या करने की बड़ी खबर सामने आयी है।पारिवारिक तनाव में आत्म हत्या करने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस घटना से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया।
घटना रविवार की देर रात की और सफीपुर कोतवाली की है। जहां प्रभारी अशोक कुमार का शव अपने आवास में पंखे के हुक से रस्सी के सहारे लटका मिला है। घटना की जानकारी तब हुई हुई ज़ब पत्नी के बार बार फोन करने के बाद रिसीव न होने पर पत्नी ने थाने के नंबर पर फोन किया। इसके बाद सिपाही ने आवास में जा कर देखा तो वह हक्का बक्का रह गया।
प्रभारी के शरीर को हुक से उतार कर पुष्टि के लिए सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि पारिवारिक तनाव में आत्म हत्या की गई है।