Breaking News

शीघ्र हो सकता है जिलाधिकारी के प्रयास से ट्रामा सेंटर शुरू, आज निरीक्षण कर जानी कितनी मानव शक्ति व उपकरणो की जरूरत






बलिया।। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा आज जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर प्रारंभ किए जाने हेतु निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण में ट्रामा सेंटर शुरू किए जाने हेतु कितने उपकरण एवं कितने स्टाफ की आवश्यकता होगी इस पर गहन विचार विमर्श हुआ। जनपद में कुछ चिकित्सालय में अतिरिक्त स्टाफ है उन्हें जिला अस्पताल ला कर ट्रामा सेंटर शुरू किए जाने कर प्रस्ताव किया गया।





       विगत कई वर्षों से ट्रामा सेंटर बनकर तैयार  है किंतु अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है। बलिया के नागरिकों द्वारा इसे प्रारंभ किए जाने के लगातार मांग की जा रही थी जिलाधिकारी के इस प्रयास से ट्रामा सेंटर शीघ्र प्रारंभ होने की संभावना है।