Breaking News

शिक्षामित्रों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन मंगलवार को




बलिया।। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र की जिला इकाई 25 जुलाई को अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में अपराह्न तीन बजे प्रदर्शन करेगी और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देगी। संघ के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि छह वर्ष पहले 25 जुलाई को ही कोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त कर दिया था। इसके बाद अब तक सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों के भविष्य को लेकर उचित कदम नहीं उठाया गया। भविष्य की चिंता को लेकर पिछले छह वर्षों में हजारों शिक्षामित्र काल के गाल में समा चुके हैं, उन्हें भी श्रद्धांजलि दी जाएगी।