Breaking News

स्कार्पियो सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, वाराणसी रेफर, जमीनी विवाद हो सकता है कारण


बांसडीह के कैथवली गांव के पास बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

बलिया।। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कैथवली गांव के पास मंगलवार को स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बुलेट सवार युवक को गोली मार दी जो उसके पेट मे जा लगी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगो ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख वाराणसी रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के जगदेवपुर गांव निवासी ज्ञानेश पांडेय 42 पुत्र स्व राजेंद्र पाण्डेय मंगलवार को बुलेट से बांसडीह किस्त जमा करने जा रहे थे। जैसे ही वह कैथवली गांव के पास पहुंचे कि तभी स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उन पर गोली चला दी जो पेट मे जा लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायल युवक का ससुराल से विवाद चल रहा है। उधर घायल युवक का कहना है कि स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे। जिन्होंने गोली मार दी और ट्रैक्टर की किस्त जमा करने के लिए ले जा रहे 50,000 रुपए लेकर फरार हो गए। जबकि पुलिस का कहना है कि रुपया छीना नही गया है। बता दे कि  घायल युवक खेती कर परिवार की जीविका चलाता था। समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी। इस बाबत के अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। युवक को गोली लगी है।  जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में कराया गया जहां से और बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों द्वारा खतरे से बाहर बताया जा रहा है। युवक का ससुराल पक्ष से जमीनी विवाद भी बताया जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।




          यह हो सकता है विवाद का कारण 

 सूत्रों के अनुसार ज्ञानेश पांडे उर्फ राजेश पांडे पुत्र स्व0 राजेंद्र पांडे निवासी ग्राम जगदेपुर अरइपुर थाना गड़वार उम्र 35 वर्ष मोबाइल नंबर 73798 51612 आज दिनांक 25 जुलाई 2023 को अपने घर ग्राम जगदेपुर से ट्रैक्टर की किस्त जमा करने के लिए बेरुआरबारी से आगे कैंथवली थाना सुखपुरा पहुंचे थे कि  स्कार्पियो सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मार दी गई है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित ज्ञानेश पांडे की शादी श्री सीताराम पांडे पुत्र स्व0 केदारनाथ पांडे निवासी गुदरी बाजार गढ़ बांसडीह के पास,थाना बांसडीह कोतवाली जनपद बलिया की पुत्री आरती पांडे मो0 न0 6387 278852 के साथ हुई है। श्री सीताराम पांडे की एक ही संतान आरती पांडे हैं। श्री सीताराम पांडे अपनी पूरी  चल अचल संपत्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी पहले अपने सगे भाई बलदाऊ जी पांडे के नाम पर कर दिया था। ज़ब  सीताराम पांडे की पत्नी की तबीयत खराब हुई,तब सीताराम पांडे इलाज के लिए बलदाऊ जी पांडे से पैसे की मांग किए, लेकिन बलदाऊ जी पांडे ने पैसा देने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर  सीताराम पांडे ने अपनी पावर आफ एटर्नी कैंसिल करके अपने दामाद  ज्ञानेश पांडे उर्फ राजेश पांडे के नाम से कर दिया।





ज्ञानेश पांड़ेय उर्फ़ राजेश पांडे ने पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर 3 कट्ठा जमीन बेच भी दिया। शेष बची जमीन अपनी पत्नी आरती पांडे के नाम पर बैनामा कर दिया। इसके बाद से ही  बलदाऊ जी पांडे तथा ज्ञानेश पांडे उर्फ राजेश पांडे के बीच पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर विक्रय की गई चल अचल संपत्ति को लेकर विवाद चलने लगा।वर्तमान समय में  सीताराम पांडे को उनके भाई बलदाऊ जी पांडे मारपीट कर अपने घर से निकाल दिया गया है, और वे राजा गांव खरौनी थाना बांसडीह कोतवाली में रह रहे हैं।पीड़ित ज्ञानेश पांडे उर्फ राजेश पांडे तथा उनके चचिया ससुर बलदाऊ जी पांडे के बीच संपत्ति के विवाद प्रकाश में आ रहे हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियो का कहना है कि अभी घटना के लिये क्या कारण जिम्मेदार है, कहना जल्दबाजी होंगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी।