चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
नगरा बलिया।। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी व अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा बलिया के नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 21.07.2023 को उ0नि0 विकास यादव मय फोर्स वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र रामअवतार राम निवासी कुरेजी थाना गड़वार जनपद बलिया को चोरी की 01 अदद स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल (जिसपर नम्बर प्लेट नही है) के साथ सलेमपुर चट्टी मझौंवा मोड़ बहदग्राम सलेमपुर से समय सुबह 04.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 241/2023 धारा 411/414 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।
पूछताछ विवरण
पूछताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैने इस गाड़ी को बलेजी चट्टी थाना फेफना से चुराया था जिसकी नम्बर प्लेट को निकाल कर फेक दिया था आज मै इस गाड़ी को बेचने देवरिया लेकर जा रहा था । कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया।
अनावरित अभियोग
मु0अ0सं0 211/2023 धारा 379 भादवि थाना गड़वार जनपद बलिया ।