पेंशन शंखनाद रैली को सफल बनाने के लिये हुई बैठक
बलिया।। रविवार 16/07/2023 को जिला संयोजक समीर कुमार पांडेय की अध्यक्षता में PWD के प्राँगण में पेंशन बचाओ मंच, अटेवा बलिया की जिला कार्यकारिणी/ब्लॉक कार्यकारिणी/सक्रिय अटेवियन्स की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जागरूकता/सदस्यता/सहयोग अभियान को संचालित करने, 1 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में प्रस्तावित "पेंशन शंखनाद रैली" को सफल बनाने, 30 जुलाई को लखनऊ में होने वाले नारी शक्ति पेन्शन अधिकार महा सम्मेलन में अच्छी सहभागिता बनाने, 1 से 9 अगस्त के बीच सांसद आवास पर घण्टी बजाओ कार्यक्रम में अधिक से अधिक साथियों के प्रतिभाग करने आदि प्रस्तावित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए व्यापक रुप से विचार विमर्श किया गया। नव गठित टीम के ओमप्रकाश सिंह मंत्री रेवती और भरत कुमार संगठन मंत्री रेवती को जिला कार्यकारिणी द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बैठक में पूरे साल के आय व्यय का ब्यौरा संजय पांडेय द्वारा विषद रूप से प्रस्तुत किया गया।
इस बैठक में वक्ताओं ने अटेवा के सतत संघर्षों, पाँच राज्यों में पेंशन बहाली और देश भर में #NPS निजीकरण भारतछोड़ो यात्रा के माध्यम से वैचारिक क्रांति द्वारा पेंशन आंदोलन को नई ऊंचाई प्रदान करने पर बन्धु जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने जोर देते हुए कहा 2023 में हम सभी शिक्षक/कर्मचारी बंधुओं को अपने वैचारिक व सैद्धांतिक कर्तव्यों द्वारा सरकार पर दबाव बनाना है कि वह हमारी पेंशन बहाल करे। इसके लिए हमें आपस मे मिल जुलकर, संवाद व सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ा कर अधिकाधिक साथियों को दिल्ली के कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए अनवरत प्रयास करना है। इसके अलावा आज की बैठक में सांगठनिक महत्व के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई... जिसे शीघ्र ही हल करने के लिए जिला कार्यकारिणी द्वारा आश्वस्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश कुमार मौर्य(वरिष्ठ उपाध्यक्ष) द्वारा की गई।
आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में संजय कुमार पाण्डेय(ऑडिटर/कोषाध्यक्ष), विनय राय(जिला प्रवक्ता) मलय कुमार पाण्डेय(संगठन मंत्री), पंकज कुमार सिंह(मीडिया प्रभारी), गणेश सिंह(जिला मंत्री), संजीव कुमार सिंह(मीडिया को-ऑर्डिनेटर), राजीव कुमार गुप्ता(सदस्य जिला कार्यकारिणी), पारसनाथ चक्रवर्ती(अध्यक्ष सोहाव), अजीत सिंह(अध्यक्ष बैरिया),अजय चौबे(अध्यक्ष बेलहरी), मुकेश गुप्ता(पंदह अध्यक्ष)अंकुर द्विवेदी (अध्यक्ष हनुमान गंज), मुन्नू राम(अध्यक्ष रसड़ा), मुन्नू चौधरी(मंत्री सोहाव), अवनीश राय(कोषाध्यक्ष सोहाव), अमित जायसवाल बांसडीह, रूपेश कुमार मिश्र मनियर, रवि पांडेय हनुमान गंज, बृजेश सिंह रेवती, दयाशंकर पुष्कर गड़वार, अमृत कु सिंह गड़वार आदि अटेवियन्स साथी उपस्थित रहे।