Breaking News

जीवन दृष्टि देती है मुंशी प्रेम चंद की रचनाएं : अखिलेश सिन्हा





बलिया।। प्रेमचंद की रचनाएं हमें जीवन दृष्टि देती हैं  । जीवन के प्रत्येक मोड़ पर प्रेमचंद की रचनाएं हमें सावधान करती हैं।  हमारे अंदर वह सोच विकसित करती हैं जिससे हम एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उक्त बातें श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ . अखिलेश सिन्हा ने प्रेमचंद जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा।  संकल्प साहित्यिक,  सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर टाउन इंटर कॉलेज में समारोह का आयोजित किया गया ।


अध्यक्षता कर रहे हैं अखिलेश सिन्हा जी ने कहा कि  प्रेमचंद को  पढ़ना और उन्हें जानना आज पहले से भी ज्यादा जरूरी हो गया है। प्रेमचंद हमें हर कदम पर सावधान करते हैं। बतौर मुख्य वक्ता संकल्प संस्था के सचिव वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने कहा प्रेमचंद पहले ऐसे रचनाकार थे जिन्होंने अपनी कहानियों और उपन्यासों के माध्यम से स्त्री विमर्श और दलित विमर्श को एक नया आयाम दिया। उनकी कहानियों और उपन्यासों में समाज के जो दबे कुचले लोगों , स्त्री , दलित, मजदूर ,किसान सबको उन्होंने एक आवाज दिया। प्रेमचंद ने सभ्यता और संस्कृति जैसे लेख के माध्यम से सम्प्रदायिकता पर चोट किया वहीं महाजनी सभ्यता लेख के माध्यम से सूदखोरी पर कटाक्ष किया। ।





टाउन इंटर कॉलेज के हिंदी विभाग के प्राध्यापक श्री लालचन्द्र जी ने कहा कि सोजे वतन कहानी के माध्यम से प्रेमचंद ने अंग्रेजी साम्राज्यवाद को चुनौती दी। बड़े भाई साहब कहानी के माध्यम से प्रेमचंद्र हमारी वर्तमान शिक्षा प्रणाली की खामियों को उजागर किया प्रेमचंद जैसा महान रचनाकार कोई दूसरा रा नहीं हुआ।

इस अवसर पर विजय शंकर राम, अखिलेश श्रीवास्तव, गौतम यादव, मिथिलेश सिंह ,  दुर्वी उपाध्याय सूरज तिवारी,  सत्येन्द्र पांडेय,  सोनू गुप्ता,  रजनीश तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पंकज गुप्ता विशाल जयसवाल अनुपम पांडे राहुल चौरसिया आलिया मुस्कान इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। टाउन इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य श्री गुरु स्वरूप ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया संचालन रंगकर्मी आनन्द कुमार चौहान ने किया।