Breaking News

बिजली विभाग का भट्ठा बैठाने वाले एम देवराज हटाये गये, आशीष गोयल को मिली बिजली विभाग की जिम्मेदारी


 


लखनऊ।। बिजली विभाग का भट्ठा बैठाने का आरोप लगने के बाद आज शासन का डंडा यूपीपीसीएल के चेयरमैन देवराज पर चल ही गया। केंद्र सरकार से वापस यूपी पहुंचते ही आशीष गोयल को  यूपीपीसीएल के चेयरमैन बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौपी गयी है। लखनऊ पहुंचते ही आशीष गोयल की ग्रैंड एंट्री हुई है। एम देवराज को बिजली विभाग से हटाकर प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा बनाया गया है।





बिजली विभाग की तरह ही औद्योगिक विकास को बर्बाद करने का आरोप झेल रहे नरेंद्र भूषण को भी औद्योगिक विकास से हटा दिया गया है।औद्योगिक विकास को बर्बाद करने वाले नरेंद्र भूषण पर सीएम योगी का डंडा चला है। यही कल्पना अवस्थी से भी नाराज चल रहे सीएम ने अवस्थी को डीजी उपाम के पद पर भेज दिया है। नरेंद्र भूषण को शासन ने प्रतीक्षारत कर दिया है।