Breaking News

सहतवार पुलिस के बाद अब मनियर पुलिस पर लगा पैसा लेने का आरोप, क्राइम एक्सपर्ट पुलिस अधीक्षक के बाद भी ऐसी धृष्टता?





मधुसूदन सिंह 

मनियर बलिया।। क्राइम एक्सपर्ट पुलिस अधीक्षक एस आनंद के कार्यभार ग्रहण करने के बाद भी बलिया पुलिस की अवैध वसूली वाली छवि में कोई सुधार नही दिख रहा है। कारण कि आज भी अधिकतर सीमावर्ती थानो पर वही लोग थाने की कमान संभाले हुए है, जिन पर समय समय पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते रहे है। पिछली 10 जुलाई को सहतवार थाने में सगे बेटों ने ही लाठी डंडो से पीट पीट कर अपने बाप की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद मृतक की बहू ने सहतवार पुलिस पर हत्या के कुछ दिन पहले हुए झगड़े में रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया था। बुधवार को अपनी पत्नी व दो बच्चों के गम में जिस युवक ने आत्महत्या की है, उसके मां बाप ने मनियर पुलिस पर बहू व बच्चों को ढूंढ़ कर लाने के लिये स्थानीय पुलिस पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा कर बलिया पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। रिश्वतखोरी का रोग इतना बढ़ गया है कि नरही थाना क्षेत्र में एसडीएम व सीओ तथा खनन अधिकारी के द्वारा जबरदस्त छापेमारी और जब्त करने की कार्यवाही के बाद तीन घंटे भी नही बीते की खनन माफियाओं ने रात में खनन शुरू कर दिया। अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक कोई सख्त कदम उठाते है या बलिया पुलिस पर लग रहे दाग को दाग अच्छे है कि तर्ज पर आंखे बंद रखते है

 बता दे कि थाना क्षेत्र के पिलूई गांव में बुधवार को बेवफा पत्नी के खोज से थके पति ने अपराहन दो बजे आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सुचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर थाने आयी व पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार पिलूई गावं निवासी आषुतोष उर्फ सोनू वर्मा 30 पुत्र श्री भगवान वर्मा को अपने कमरे में गमछे के सहारे फांसी पर लटकता हुआ परिजनों ने देखा । जिससे परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। सुचना के बाद शव लेने पहुंची पुलिस के सामने परिजनों ने बिलाप कर रोते हुए अपनी आपबीती बताई।





मृतक के पिता व माता आशा देवी का आरोप था कि मेरी बहू अंशू देवी अपने दो पुत्र आर्यन 6 व आनंद 5 के साथ 17 अप्रैल 2023 को गांव के ही एक युवक के साथ भाग गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। जिसके एवज में हल्का सिपाही ने खोज कर लाने व उसपर कारवाई करने के लिए मोटी रकम भी ली। जब पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की तो पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर बहू की वापसी की गुहार लगाई। लेकिन आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे मेरा पुत्र, पत्नी व बच्चों के गम को बर्दाश्त नही कर सका और आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया।

परिजनों का यह भी आरोप था कि पुत्र के मौत की सूचना जब दुरभाष पर हल्का इंचार्ज से बताई गयी तो उन्होंने कहा कि पांच व्यक्तियों के साथ आकर थाने पर लिखित दो,तब पुलिस शव को लेने जाएगी। इस संबंध में थानाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के आरोप की जांच कर कारवाई होगी।