Breaking News

देवरिया पुलिस का सामने आया अमानवीय चेहरा, सरेराह दिव्यांग को अकारण कर दी पिटाई, वीडियो वायरल



देवरिया।। दोनों पैरों से दिव्यांग युवक को दो सिपाहियों द्वारा अकारण बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है। सूचना के अनुसार इस वायरल वीडियो में रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम मरकड़ी के रहने वाले दिव्यांग सचिन सिंह के साथ सिपाहियों द्वारा मारपीट की जा रही हैं।सचिन का कहना है कि शनिवार की रात उपनगर के भभौली बाईपास पर एक ढाबे से भोजन करने के बाद वह अपनी ट्राइसाइकिल से घर जा रहे थे।अभी वह आदर्श चौराहे के समीप पहुंचे थे कि बाइक से जा रहे दो वर्दीदारी मिले।उन्होंने उनसे पानी मांगा। फिर दोनों न जाने किस बात पर नाराज हो गए और बाइक रोककर दोनों ने मेरी पिटाई करनी शुरू कर दी। जब मैने पिटाई करने का कारण पूछा तो पुलिसकर्मियों ने ट्राइरिक्शा को ही ढकेल दिया। इसकी किसी ने मोबाइल से वीडियो बना ली और फिर सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने लगा है। आरोपी ने ज़ब इसकी शिकायत उच्चाधिकारीयों से की, तो बताया गया कि दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।





यूपी पुलिस के उच्चाधिकारी एक तरफ जहां जनता के साथ अच्छे बर्ताव करके इसकी छवि को मित्र पुलिस में बदलने में लगे हुए है, तो ऐसे सिपाहियों के कृत्यो के चलते इस योजना को पलिता लग जा रहा है। पुलिस विभाग में ऐसे आचरण करने वालों को निलंबित करने की नही बर्खास्त करने की आवश्यकता है। ज़ब तक कठोर कदम नही उठाये जायेंगे, तब तक उच्चाधिकारीयों का मित्र पुलिस की छवि बनाने का सपना सपना ही रहेगा।


पीड़ित दिव्यांग का बयान