Breaking News

मध्यप्रदेश के शहडोल से पीएम मोदी ने किया सिकल सेल एनीमिया मिशन का शुभारंभ, बलिया भी है इस मिशन में शामिल







 बलिया।। सिकल सेल एनीमिया मिशन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्यप्रदेश के शहडोल डिस्ट्रिक्ट से किया। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद के समस्त हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर दिखाने की व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर लगभग 40 से 50 कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर बिलहरी विकासखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बेलहरी में वीरेंद्र सिंह मस्त सांसद बलिया द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जयंत कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार यादव, डीपीएम डॉक्टर आरबी यादव,अधीक्षक सीएचसी सोनबरसा डॉ मुकर्रम,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरबी यादव, बीपीएम राकेश कुमार सिंह, बीसीपीएम संजय यादव,आरसीएच ऑपरेटर नैयर,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भूपेश सिंह, सीएचओ कुमारी साधना, एएन एम उमा देवी, आशाएं तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।





ज्ञातव्य हो कि  जनजातीय जनपदों में सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन लॉन्च किया गया है। जिसमें सोनभद्र बलिया देवरिया लखीमपुर खीरी कुशीनगर ललितपुर और बहराइच शामिल है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 40 वर्ष तक की आयु के जनजातीय जनसंख्या का सिकलसेल रोग हेतु परीक्षण, बचाव प्रबंधन किया जाना है। साथ ही अधिक से अधिक जनमानस को सिकल सेल एनीमिया के बारे में जागरूक किया जाना है। सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक रोग है जो जनजातीय आबादी में पाई जाती है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन हेतु स्वास्थ्य विभाग को सफलतापूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया है।