बीपीएम ने किया नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का भाटी, करमौता और चांडी में औचक निरीक्षण, दिया निर्देश
सिकंदरपुर(बलिया)।।शासन के महत्वकांक्षी कार्यक्रम नियमित टीकाकरण का भाटी,करमौता और चांडी के टीकाकरण सत्रों का औचक निरीक्षण ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक पीयूष श्रीवास्तव ने किया।ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक ने बताया कि ड्यू लिस्ट के अनुसार 0 से 5 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को समय से शत प्रतिशत टीकाकृत करना मुख्य उद्देश्य है। बीपीएम ने सम्बन्धित को सुचारू रूप से कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।