मिमिकरी आर्टिस्ट व समाजसेवी निलेश दीपू वाराणसी में हुए सम्मानित
बिल्थरारोड बलिया।। स्थानीय नगर के वार्ड नंबर 3 के सभासद मिमिकरी आर्टिस्ट व समाजसेवी निलेश दीपू को बनारस में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। नगर निवासी नवल मद्धेशिया के श्रेयन कॉलेज एंड फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग कॉलेज नाटी इमली वाराणसी के छात्रों के प्लेसमेंट बधाई कार्यक्रम के दौरान निलेश दीपू को अंगवस्त्र देकर के सम्मानित किया गया।
कालेज के छात्रों के प्लेसमेंट के दौरान आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए नीलेश दीपू ने कहा कि आज के समय में हर एक युवक को सोच अच्छी रखनी होगी हमारी जो सोच है उसको सकारात्मक रखना होगा जब तक हम सकारात्मक नहीं सोचेंगे तब तक कुछ भला होने वाला नहीं है ।निलेश दीपू ने अपनी मिमिक्री कला से भी छात्रों को आकर्षित किया। इस बीच डायरेक्टर नवल मद्धेशिया, शुभम सर, एचएस चौबे, ज्योति मैम, नेहा मौर्या आदि मौजूद रहे।