मां पिता की राह पर इंस्पेक्टर पुत्र :माता पिता की तरह जरूरत मंद को किया ब्लड डोनेट
बलिया।। कहावत है कि जैसा संस्कार बच्चों को घर पर और माता पिता से मिलता है, वैसे ही उसके चाल चलन और व्यवहार में साफ दिखने लगता है। यह चरितार्थ किया है साइबर सेल प्रभारी संजय कुमार शुक्ला के पुत्र रुद्रेश शुक्ला ने, जो मात्र 18 साल के है।
साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर संजय शुक्ला के पुत्र ने भी अपने माता पिता की तरह ही दरियादिली पेश करते हुए इनके के नक्शे कदम पर चलते हुए महज 18 साल की उम्र में परहित सरिस धरम नही भाई, की तर्ज पर जरूरत मंद को रक्तदान किया है ।
सूच्य हो कि रुद्रेश NDA की तैयारी कर रहे है।पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए मेदांता अस्पताल लखनऊ में पहली बार जरूरतमंद को ब्लड डोनेट किया।इससे पूर्व 18 वर्षीय रुद्रेश शुक्ला के पिता इंस्पेक्टर संजय शुक्ला व उनकी पत्नी विनीता ने भी 3 -3 बार जरूरतमंत लोगो के लिए ब्लड डोनेट कर चुके है।
Post Comment