Breaking News

डीएम ने डुहां विहरा तथा सिसोटार दियारा क्षेत्र का मोटर साइकिल द्वारा किया दौरा, ख़रीदे जैविक रूप से उपजायें शकरकंद और परवल




बलिया।। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शनिवार को सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के डुहां विहरा तथा सिसोटार दियारा क्षेत्र मोटर साइकिल द्वारा दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बाढ़ को लेकर बलिया में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है, और सभी तैयारियां पूर्ण है सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के सिसोटार गांव की सूचना मिली थी कि वहां पानी कुछ बढ़ रहा है। उसको सुनते ही हम अपनी पूरी टीम के साथ इस क्षेत्र में आए थे मगर यहां पर अभी कोई ऐसी स्थिति नहीं है कि कटान हो रहा हो या कोई जनहानि होने की संभावना हो।यहां पूरी तरीके से सभी लोग सुरक्षित हैं। फिर भी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और जनपद के किसी भी नागरीक को कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी।




जैविक रूप से उगाये गये शकरकंद और परवल से डीएम हुए खुश, की खरीदारी



कहा कि यह जनपद का दूरस्थ क्षेत्र है घागरा के किनारे का क्षेत्र है इसलिए यहां पर गाड़ियां भी नहीं आ पाती है लेकिन हम लोग यहां पर आए और यहां पर आने के बाद जो स्थानीय किसान भाई हैं उनसे भी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। यहां पर वो स्थानीय खेती करते हैं बल्कि मैं कहूंगा जैविक खेती करते हैं, यहां पर एक बहुत ही पॉजिटिव चीज यहां देखने को मिली कि यहां पर किसान जैविक शकरकंद,जैविक परवल की सब्जी उगाते हैं, जो निश्चित ही जनपद के लिए शुभ संकेत हैं और हम लोग इसको आगे भी बढ़ाएंगे।






 जहां तक बाढ़ की बात की गई हैं तो हमारी किसान भाइयों से बात हुई है यहां किसी तरह की समस्या नहीं है और आगे भी किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। जिलाधिकारी ने सिसोटार दियारा क्षेत्र के किसानों को पुरस्कृत किया तथा शकरकंद, परवल की खरीदारी भी की। निरीक्षण में एसडीएम सिकंदरपुर, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, बाढ़ खंड अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।